Royal Enfield classic 350 bobber price in india: जानिए क्या रहेगी भारत में कीमत

Sakshi Singh
4 Min Read

Royal Enfield classic 350 bobber price in india: Royal Enfield एक ऐसी बाइक है जो भारत में सबसे ज्यादा चलती है और यह लड़कों की पहली पसंद भी मानी जाती है। यही देखते हुए रॉयल एनफील्ड एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है मार्च में जिसका नाम है Royal Enfield Classic 350 Bobber. बहुत से लोग यह जानने के लिए इच्छुक है कि भारत में इसकी क्या कीमत रहेगी। तो आओ इस लेख को पूरा पढ़ो और जानो की भारत में Royal Enfield Classic 350 Bobber की क्या कीमत रहेगी। इसी के साथ हम इस लेख मे आपको स्पेसिफिकेशन, इंजन, डिजाइन, फीचर्स, कलर, माइलेज जैसी सारी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।

Royal Enfield classic 350 bobber Specifications

Royal Enfield Classic 350 Bobber मे आपको 349 cc का इंजन मिलता हैं। अगर इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 32 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिलता हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बब्बर की फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर है और इसकी सीट हाइट 805 mm हैं। इस बाइक में आपको फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और इस बाइक का वजन 195 kg हैं।

Royal Enfield classic 350 bobber Price In India

Royal Enfield classic 350 bobber की कीमत भारत मे 2,00,000 रुपये से 2,10,000 रुपये के बिच है।

Royal Enfield classic 350 bobber launch date in India

Royal Enfield classic 350 bobber भारत मे मार्च 2024 को लांच होगा।

Royal Enfield classic 350 bobber price in india

Royal Enfield classic 350 bobber Engine

Royal Enfield Classic 350 Bobber जे-प्लेटफॉर्म इंजन द्वारा संचालित होगा। इसमें 349cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो 6,100rpm पर 20.2bhp का उत्पादन करेगा। और 4,500rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क करेगा। इस बाइक के मोटर को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Royal Enfield classic 350 bobber Design

Royal Enfield classic 350 bobber का डिजाइन बिल्कुल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसा हैं।

Royal Enfield classic 350 bobber Features

Royal Enfield Classic 350 Bobber के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता हैं। यह बुलेट Halogen Bulb हेडलाइट, ब्रेक टेल लाइट और टर्न सिग्नल के साथ आती हैं। इसी के साथ आपको इस बाइक में Low Fuel Indicator, Low Oil Indicator और Low Battery Indicator मिलता है। और अगर इसके बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 12V, 8 Ah, VRLA (Maintenance Free) बैटरी मिलती है। इसी के साथ इस बाइक में आपको एक घड़ी भी मिलती है जिससे आप कभी भी कहीं भी समय देख सकते हैं। यह सारे फीचर्स आपको Royal Enfield Classic 350 Bobber में मिलते हैं।

Royal Enfield classic 350 bobber Service & Maintenance Schedule

ServiceDistance (Kms)Time (Days)
1st50045
2nd5000180
3rd10000365
4th15000540
5th20000720

Royal Enfield classic 350 bobber Mileage

Royal Enfield classic 350 bobber में आपको 32 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिलता हैं।

Share This Article
Leave a comment